सोशियल मीडिया की मुहिम रंग लाई, पीडित परिजनो को भेट की सहायता राशि...!
जैतारण(आईबीखांन)
*मै तो अकेला ही चला था जानिबे मंजिल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया*...! मिर्जा गालिब का यह दुर्लभ शेर सोशियल मीडिया के माध्यम से जैतारण मे चलाई गई एक पीड़ित परिवार की सहायतार्थ मुहिम आज चरितार्थ होकर पीडत परिवार के लिए यह मुहिम वरदान साबित हुई।
दरअसल *जैतारण क्षेत्र के लाम्बिया गांव* मे दो माह पूर्व एक नाबालिग के साथ इसी गांव के दो युवको ने दुष्कर्म का प्रयास किया,हालांकि पीडित परिजनों की रिपोर्ट पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।इस मासूम नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले के बाद पीडीता की बहिन को गहरा सदमा लगा,जिससे कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।चुकि पीडीता के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने की जानकारी *जैतारण के युवा समाजसेवी एडवोकेट अविनाश गहलोत एवं दवा व्यवसायी रामस्वरूप भाटी* को होने पर वे पीडित परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए पहले अपनी और से आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा कर इस परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सोशियल मीडिया पर इन्होंने मुहिम शुरू करते ही पीडित परिजनों की यथासंभव सहायता करने वाले जैतारण शहर सहित दक्षिण भारत के प्रवासी लोग आगे आए। लगभग 135 दानदाताओं की और से भेजी गई नगद सहायता राशि के रूप मे एकत्रित कुल *एक लाख छियानवे हजार* की यह राशि आज जैतारण मे पीडित परिवारजनो को *गीता भवन आश्रम के तपस्वी हरीराम महाराज* के पावन सान्निध्य मे भेट की गई।
इस अवसर पर तपस्वी महाराज ने कहा की पीडीतो की सेवा के लिए किये जाने वाला दान कभी व्यर्थ नहीं जाता।उन्होंने इस अवसर पर दानदाताओं को गौसेवा एवं पीडित मानव सेवा करने का संकल्प लेने का भी आव्हान किया।गीता भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे इस मौके पर इस मुहिम मे उल्लेखनीय सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर तुलछाराम बिकरलाई, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भैणाराम गहलोत, युवा समाज सेवी अविनाश गहलोत, रामस्वरूप भाटी, श्रीराम गहलोत, राकेश सौलंकी,सुनील प्रजापति,रमेश भाटी,चीनू सोलंकी,मनोज भाटी सहित बडी संख्या मे गणमान्य लोगों ने भाग लिया। तपस्वी महाराज के हाथों इस मौके पीडित परिवार की माँ को यह सहायता राशि भेट की गई, जिसे पाकर उनकी आंखों मे आंसू छलक पडे...!9413063300
*मै तो अकेला ही चला था जानिबे मंजिल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया*...! मिर्जा गालिब का यह दुर्लभ शेर सोशियल मीडिया के माध्यम से जैतारण मे चलाई गई एक पीड़ित परिवार की सहायतार्थ मुहिम आज चरितार्थ होकर पीडत परिवार के लिए यह मुहिम वरदान साबित हुई।
दरअसल *जैतारण क्षेत्र के लाम्बिया गांव* मे दो माह पूर्व एक नाबालिग के साथ इसी गांव के दो युवको ने दुष्कर्म का प्रयास किया,हालांकि पीडित परिजनों की रिपोर्ट पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।इस मासूम नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले के बाद पीडीता की बहिन को गहरा सदमा लगा,जिससे कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।चुकि पीडीता के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने की जानकारी *जैतारण के युवा समाजसेवी एडवोकेट अविनाश गहलोत एवं दवा व्यवसायी रामस्वरूप भाटी* को होने पर वे पीडित परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए पहले अपनी और से आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा कर इस परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सोशियल मीडिया पर इन्होंने मुहिम शुरू करते ही पीडित परिजनों की यथासंभव सहायता करने वाले जैतारण शहर सहित दक्षिण भारत के प्रवासी लोग आगे आए। लगभग 135 दानदाताओं की और से भेजी गई नगद सहायता राशि के रूप मे एकत्रित कुल *एक लाख छियानवे हजार* की यह राशि आज जैतारण मे पीडित परिवारजनो को *गीता भवन आश्रम के तपस्वी हरीराम महाराज* के पावन सान्निध्य मे भेट की गई।
इस अवसर पर तपस्वी महाराज ने कहा की पीडीतो की सेवा के लिए किये जाने वाला दान कभी व्यर्थ नहीं जाता।उन्होंने इस अवसर पर दानदाताओं को गौसेवा एवं पीडित मानव सेवा करने का संकल्प लेने का भी आव्हान किया।गीता भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे इस मौके पर इस मुहिम मे उल्लेखनीय सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर तुलछाराम बिकरलाई, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भैणाराम गहलोत, युवा समाज सेवी अविनाश गहलोत, रामस्वरूप भाटी, श्रीराम गहलोत, राकेश सौलंकी,सुनील प्रजापति,रमेश भाटी,चीनू सोलंकी,मनोज भाटी सहित बडी संख्या मे गणमान्य लोगों ने भाग लिया। तपस्वी महाराज के हाथों इस मौके पीडित परिवार की माँ को यह सहायता राशि भेट की गई, जिसे पाकर उनकी आंखों मे आंसू छलक पडे...!9413063300
Post a Comment