Header Ads

हंगामे के बीच आयोजित हुई जैतारण नगरपालिका बोर्ड की बैठक

जैतारण(आईबीखांन)
जैतारण नगरपालिका बोर्ड की सोमवार को पालिकाध्यक्षा मंजूभाटी की जरे सदारत मे आयोजित पालिका की साधारण सभा की बैठक मे आज सतापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर जमकर हंगामा किया।आलम यह रहा की इस बैठक मे इन सदस्यों व्दारा किये गये हंगामा से सदन मे यह पता नहीं चल पा रहा था कि यहां सतापक्ष बोल रहा है या विपक्ष...!शहर के विकास कार्यों मे भेदभाव का मामला हो अथवा किसी लम्बित प्ररकरण पर चर्चा, कमावेश सतापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों के सुर एक ही निकले, हालांकि तबीयत एवं स्वास्थ्य के कारणों से आज यह अनाडीकलमकार इस बैठक मे भाग नहीं, लिया मगर शहर निकाय के अपने मुखबिरों की माने तो आज इस बैठक मे इन सदस्यों ने मुख्याजी को घेरने मे कोई कोर कसर नहीं छोडी।दरअसल बैठक मे बोर्ड की माननीया सदस्या एडवोकेट सरीन नाजिक ने नगरपालिका मे डीएलबी व्दारा इमली चौक बाजार के अवैध अतिक्रमण के मामले मे सदन मे चर्चा करवाने की बात रखी,नाजिक के इस बात पर बैठक मे हंगामा खडा हो गया।इस मामले मे कानूनी पेचीदगियो से बचने के लिए नाजिक की शिकायत पर डीएलबी ने इस पर टिप्पणी कर उक्त मामले पर सदन मे विचार विमर्श करना था,लगभग एक घंटे तक चले इस मामले के हंगामा के बाद आखिरकार सदन ने इस मामले मे नियमानुसार कार्यवाही करने पर सहमति दी।मालूम हो की ईमली चौक मे शहर निकाय के तेज तर्रार सदस्य अशोक बंब की दुकान आई हुई है जिस नगरपालिका अतिक्रमण मान रही है,यह अलग बात है की इस मामले पर पालिका प्रशासन की टिप्पणी के बाद ही डीएलबी निर्णय देगी।
*भ्रष्टाचार के भी लगाए आरोप*
जैतारण शहरी निकाय की साधारण सभा की बैठक मे विपक्षी सदस्यों व्दारा एक सदस्य व्दारा किसी व्यक्ति का पटटा बनवाने के नाम पर कथित रूप से बडी रकम ऐठने का आरोप लगाते हुए कहा की उनके पास पीडित व्यक्ति की सी.डी.पडी है।हांलाकि विपक्षी सदस्यों ने रकम ऐठने वाले सदस्य के नाम का खुलासा तो नहीं किया, मगर पटटा बनाने की एवज मे मोटी रकम ऐठने का यह मामला जैतारण नगरपालिका के सामने आ चुका है,यह दिगर बात है की अधिशाषी अधिकारी ने उक्त पटटा जारी नहीं किया है,लेकिन आज विपक्षी सदस्यों ने पटटा बनवाने के नाम पर एक सदस्य का मामला यह कहते हुए चर्चा मे ला दिया की उनके पास सी.डी है।
*पालिकाध्यक्षा से करेगे बात*
जैतारण नगरपालिका की बैठक मे सतापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों ने पालिका के कार्यों मे पालिकाध्यक्षा के पति की बढती दखलअंदाजी पर नाराजगी प्रकट करते हुए पालिकाध्यक्षा को ताकिद किया की बोर्ड के सदस्यों से स्वयं बात करें।बैठक मे अनेक सदस्यों का आरोप था कि पालिकाध्यक्षा स्वयं उनकी समस्या नहीं सुनती, बल्कि अधिकतर कार्यो मे उनके पति दखलअंदाजी करते है।इस पर सतापक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने आपत्ति प्रकट करते कहा की भविष्य मे वे उनसे बात नहीं करेंगे।
*विरोध के स्वर क्यों मुखर हुए*
जैतारण नगरपालिका मे यधपि कांग्रेस का बोर्ड है,मगर पिछले कुछ दिनों से सतापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों की बढती नजदीकियां के बीच एक अनाडीकलमकार होने के नाते मेरे जहन मे बार बार एक सवाल खडा होने लगा है,आखिर सबकुछ ठीक चलने के बावजूद सतापक्ष एवं विपक्षी सदस्यो के संगीतमय सुर इन दिनों यकायक एक कैसे निकलने लगे है।सुनने मे आया है कि पिछले दिनों विपक्षी सदस्यों के साथ सतापक्ष के कुछ सदस्य माननीय मंत्री सुरेंद्र गोयल से भी मुलाकात कर अपनी अपनी व्यथा बयां की है।यदि सतापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों का यह गठजोड़ आगे तक यू कायम रहता है तो यह... उनके लिए शुभ संकेत नहीं है...!9413063300

कोई टिप्पणी नहीं