Header Ads

तो अब पूरे शहर मे वितरण होगा जवाईबांध का मीठा नीर...!

जैतारण(आईबीखांन)
जवाई परियोजना का जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल के कर कमलो व्दारा कुछ माह पहले जैतारण शहर के लिए किये गये इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्घाटन के बाद जवाई के मीठे पानी की राह देख रही शहर की आधी आबादी मे भी आज जलदाय विभाग ने जवाई जलपरियोजना का मीठा पानी वितरण आखिरकार देर से ही सही मगर कर ही दिया।दरअसल गीता भवन इलाके मे समय पर उच्च जलाशय न बन पाने के कारण जलदाय विभाग प्रचूर मात्रा मे मीठा पानी होने के बावजूद इसकी आपूर्ति नहीं कर पा रहा था,लेकिन पिछले दिनों उच्च जलाशय का कार्य पूर्ण होते ही जैतारण स्थित जलदाय विभाग के अधिकारियो की तीन दिन की कडी मेहनत के बाद आज गीता भवन इलाका सहित दिगर क्षेत्रों मे प्रयोगिक तौर पर जवाई बांध का मीठा पानी छोड दिया गया।अपने नलों मे जवाई का मीठा पानी आने की राह देख रहे उपभोक्ताओं को जब यह पता चला की उनके नलों मे जवाई का मीठा पानी आने लगा तो उनके चेहरो पर खुशियां झलकने लगी।विभाग के उच्चस्थ सूत्रों ने दावा किया की अब जैतारण शहर के दो इलाकों को छोडकर शेष पूरे शहर मे जवाई का मीठा पानी वितरण किया जाएगा...!
उल्लेखनीय है कि जैतारण शहर मे अब केवल कृष्णा काँलोनी एवं आगेवा रोड इलाका ही जवाई के मीठे पानी वितरण होने से वंचित रह गये है,अलबत्ता पूरे शहर को जवाई जलपरियोजना से जोड दिया गया है।सूत्रों ने दावा किया की शहर की आपूर्ति सुचारू होते ही इन दोनों वंचित क्षेत्रों को भी इससे जोड दिया जाएगा, इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।जलदाय विभाग के स्थानीय अधिकारियों की कडी मेहनत की बदौलत ही जैतारण मे जवाई जलपरियोजना का सपना आखिरकार अब साकार हो पाया है...।
*मटमैले पानी आने की शिकायत*
जैतारण शहर मे जवाई जलपरियोजना का वितरण होने वाला पानी पिछले कई महिनों से मटमैला आने की लोगों व्दारा शिकायतें किये जाने के बावजूद जवाई जल परियोजना से जुडे अधिकारी शहर के लोगों की इस समस्या का अभी तक समाधान नहीं कर पा रहा है।मटमैले पानी का आलम यह है कि लोगों के मटको एवं पक्के टंको मे मिट्टी की परतें जम रही है।लगातार ऐसा पानी आने से लोग इसे पीना भी पसंद नहीं कर रहे है....9413063300

कोई टिप्पणी नहीं