Header Ads

गोली आत्मरक्षा के लिए या एनकाउंटर के लिए चलाई...!

जैतारण(आईबीखांन)।
चेन्नई के एक शहर के शौरूम से सोना-चांदी की लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले मे चेन्नई पुलिस मे नामजद आरोपित जैतारण क्षेत्र के रामावास निवासी नाथुराम जाट सहित उसके साथियों के रामावास रोड पर रूके होने की पुख्ता मुखबिरी मिलने पर उनको दबोचने आए चेन्नई पुलिस दल के एक अधिकारी की साथी अधिकारी की पिस्टल से गोली लगने के बाद पाली पुलिस व्दारा इसका अनुसंधान कर गोलीकांड का खुलासा कर दिया, लेकिन इस गोलीकांड से एक सवाल भी खडा हो गया। चेन्नई पुलिस के इंस्पेक्टर टी.एम.मुनिशेखर ने आखिरकार यह गोली अपने साथी पुलिस अधिकारी पेरियापांडियल को छुडाने के लिए चलाई या फिर आरोपित नाथुराम अथवा दिगर साथियों का एनकाउंटर करने के लिए चलाई गई।यदि मुनिशेखर ने पुलिस अधिकारी को अंधेरे मे नाथूराम समझकर गोली चलाई तो यदि पुलिस अधिकारी के स्थान पर नाथूराम होता तो निस्संदेह उसका एनकाउंटर हो जाता...!यह दिगर बात है कि पुलिस अधिकारी मुनिशेखर ने जैतारण पुलिस मे झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसका खुलासा भी अब पुलिस कर चुकि है।लेकिन मुनिशेखर के व्दारा गोली चलाने की अपनी विवसता अभी तक जाहिर नहीं की है।कयास लगाये जा सकते है कि मुनिशेखर ने यह गोली चेन्नई पुलिस दल पर हमला होने की स्थिति मे नाथूराम एवं दिगर सहयोगियों का संभवतः एनकाउंटर करने के लिए ही चलाई होगी।ऐसे कई सवाल उठने लगे है।हालांकि आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई जा सकती है,लेकिन सवाल यह भी है कि क्या चेन्नई पुलिस के अधिकारी ने गोली आत्मरक्षा के लिए चलाई अथवा एनकाउंटर के लिए..? उल्लेखनीय है कि बीते अक्टूबर माह मे साचौर (जालोर)मे भी एक लूट के आरोपित को पकडऩे आई तेलंगाना पुलिस ने दिनदहाडे आरोपित को पकड़ने के लिए उसकि कार पर फाइरिंग की।जिससे साचौर के निकट तेलंगाना पुलिस के वांटेड आरोपित पुलिस एनकाउंटर मे गोली लगने से मारा गया था।उस घटना के मध्यनजर रखते हुए ऐसा भी माना जा सकता है कि चेन्नई पुलिस एनकाउंटर की कार्यवाही को भी अंजाम दे सकती थी...!हालांकि चेन्नई पुलिस ने भले ही आरोपित नाथूराम एवं दिगर साथियों को पकडऩे की कार्यवाही करने की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को दे दी थी,लेकिन इस कार्यवाही की सूचना अथवा जैतारण आने की सूचना जैतारण पुलिस को नहीं दी गई।जैसा की पुलिस महानिरीक्षक रेज जोधपुर हवासिंह घुमरिया ने बताया की चेन्नई पुलिस को यह निर्देश दिये गये थे कि वो कार्रवाही के लिए स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जाए,लेकिन चेन्नई पुलिस दल स्थानीय पुलिस दल को साथ नहीं ले गए।यह भी अलग बात है कि बुधवार अलसुबह जब चेन्नई पुलिस दल रामावास रोड पर स्थित उस चूने भटे पर दबिश दी,जहां आरोपित नाथूराम वहां ठहरा हुआ था,उस दरम्यान उनका आमना-सामना हो गया होगा। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं