Header Ads

जैतारण में अब रात्रिकालीन में होगी शहर की सफाई--


(जैतारण,ः आई.बी.खांन )।
जैतारण नगरपालिका प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न भागो में नियमित करवाई जाने वाली सफाई के कारण प्रातः मुख्य सडको पर आये दिन इससे उडने वाली धूल से शहरवासीयो को निजात दिलाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अब जैतारण शहर के विभिन्न भागो में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नियमित रूप से रात्रि के समय सफाई कर्मचारियो से शहर की सफाई करवाई जायेगी। नगरपालिका प्रशासन ने प्रयोगिक तौर पर इसका शहर में शुभारंभ भी कर दिया गया है जो शहर के दो इलाको में रात्रि को दस बजे बाद सफाई कर्मचारीयो के द्वारा मुख्य मार्गो की सफाई करवाई जा रही है। जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद गहलोत ने बताया कि जैतारण नगरपालिका प्रशासन के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब जैतारण नगरपालिका के विभिन्न क्षेत्रो की रात्रि में बडे शहरो की तर्ज पर सफाई करवाने का कार्य शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के कारण आमजन एवं दुकानदारो को सडको पर कचरा साफ करते समय उडने वाली बारीक धूल से परेशानी होती थी,लेकिन अब रात्रि के समय दुकाने बंद होने के बाद पालिका के सफाई कर्मचारियो के द्वारा रात्रि की दस बजे प्रथम चरण में शहर के गौशाला इलाका,मुख्य सदर बाजार,शिव चैकि,पुलिस थाना रोड,मुख्य प्राईवेट बस स्टेण्ड,नयापुरा,नगरपालिका कार्यालय होते हुए शहर के मुख्य पेटोल पंप तक नियमित सफाई करवाई जायेगी। उन्होने बताया कि पालिका के द्वारा प्रथम चरण में इन स्थानो की सफाई करवाई जा रही है जहां आगामी दिनो में यह व्यवस्था पूरे शहरभर में लागू कर दी जायेगी। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं