Header Ads

पालिकाध्यक्षा श्रीमती भाटी ने किया जैंटिंग मशीन का शुभारंभ...


जैतारण (आईबीखांन) जैतारण नगरपालिका प्रशासन के द्वारा इन दिनो शहर में चलाये जा रहे स्वच्छ भाारत मिशन अभियान के तहत गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजु भाटी की अगुवाई में हाथो से आॅटो जैंटिंग मशीन का उदघाटन किया गया । इस अवसर पर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मंजु भाटी ने उपस्थित लोगो को बताया कि उक्त जैैंिटग मशीन द्वारा शहर मे निर्मित सार्वजनिक शौचालय / सामुदायिक शौचलयो एवं मुत्रालयो की धुलाई की जायेगी।उन्होने बताया कि उक्त जैटिंग मशीन नवअत्याधुनिक तकनीक युक्त है, उन्होने कहा की शहर मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 प्रारम्भ हो गया है । जिसके तहत शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु अनेक गतिविधीयां आयोजित की जा रही है एवं आमजन से शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छता बनाये रखने मे पालिका का सहयोग करने का आव्हान किया गया । कार्यक्रम में पालिका के अघिशाषी अधिकारी हरीशचंद गहलोत ने शहरवासियो से अपील की गई है आप ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता मोबाइल एप का प्रयोग करे एवं स्वच्छ सर्वेक्षण मे भाग लेते हुये स्वच्छता संबंधी आॅनलाईन फिडबैंक जरूर देवे। कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता विजयसिंह चैहान,रवि सेन,दिनेश कुमार,इन्द्रसिंह,माधोसिंह,समाजसेवी अशोक भाटी सहित पालिका के अनेक कर्मचारीयो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जैतारण नगरपालिका के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शहर में लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का उल्लेखनीय पहल की जा रह है जिसका व्यापक परिणाम सामने आने लगे है। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं