उपखंड अधिकारी बैरवा ने की जनसुनवाई..
जैतारण,( आई.बी.खांन )
जैतारण उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा ने शुक्रवार को जैतारण पंचायत समिति के सांगावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणो की समस्याओ का मौका पर ही समाधान किया गया।
उपखंड अधिकारी बैरवा ने इस अवसर पर ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणो को केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियो को सदैव तत्पर रहना चाहिये। उन्होने कहा कि ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान संभवत ग्रामस्तर पर मिल बैठकर किया जाना चाहिये। उन्होने विभिन्न विभागो के अधिकारीयो को निर्देशित किया की वे ग्रामीणो की समस्याओ का अनदेखा न करे। उन्होने सख्त हिदायत देते कहा कि इस मामले में कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच संग्राम चैधरी सहित बडी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लिया। दोपहर पश्चात उपखंड अधिकारी ने निमाज ग्राम पंचायत के सरपंच गौरधनलाल बावरी की अगुवाई में भी निमाज स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणो की विभिन्न समस्याओ का मौके पर ही निष्पादन किया गया। 9413063300


Post a Comment