रैली निकालकर दिया जल बचाने का संदेश
जैतारण,24 फरवरी(आईबीखांन)
मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के दितीय चरण के तहत चलाए जा रहे अभियान को आमजन तक पहुचाने एवं पानी बचाने के लिए लोगों मे जनजागृति लाने के उद्देश्य से शनिवार को जैतारण नगर पालिका व्दारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधालयो के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों मे पानी बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जैतारण नगरपालिका परिसर मे पालिका अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत,नगरपालिका के नेताप्रतिपक्ष सुनील राठौड, कनिष्ठ अभियंता विजयसिंह चौहान, सहवृत पार्षद नेनाराम रूणेचा, नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर आईबीखांन इत्यादि ने इस रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।जैतारण नगरपालिका से रवाना हुई यह रैली, नयापुरा, पेट्रोल पंप,सब्जी मंडी, मुख्य सदर बाजार, गौशाला होते हुए राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय पहुंची।इससे पहले अधिशाषी अधिकारी गहलोत ने मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना की जानकारी देते हुए लोगों को पानी का उचित संरक्षण करने एवं पानी की एक एक बूंद बचाने का आव्हान किया।
Post a Comment