रोड पर लगाया जाम,पालिका के खिलाफ की जमकर नारेबाजी---
(जैतारण, आई.बी.खांन---- )
जैतारण नगरपालिका के सीवरेज ठेकेदार के द्वारा शहर के विभिन्न भागो में कार्यो को अधूरा छोडकर सीवरेज के कार्यो को बीच में ही बंद किये जाने के बाद इस कार्य को पुनः शुरू नही करने के कारण अधूरे पडे कार्यो से आमजन को हो रही परेशानीयो पर नगरपालिका प्रशासन के द्वारा ध्यान नही दिये जाने के कारण शहर के लोगो का सोमवार को गुस्सा फुट पडा तथा अधूरी पडी सडको का पुनः निर्माण एवं सीवरेज का कार्य पुनः जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर सडक पर उतर जैतारण-निम्बाज प्रमुख सडक मार्ग पर जाम लगाकर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मुख्य सडक पर लगभग एक घंटे तक लोगो द्वारा अवरूद्व किये जाने के कारण यहां यातायात व्यवस्था भी बाधित रही तथा रोड जाम होने की सूचना पाकर जैतारण पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगो को शांत कर रोड को पुनः खुलवाया गया।
लोगो ने बताया कि जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र में सीवरेज के ठेकेदार के द्वारा भुगतान नही मिलने के कारण शहर के विभिन्न जगहो पर सीवरेज के कार्य को बीच में ही बंद कर दिया गया जहां ठेकेदार के द्वारा कई जगहो पर तोडी गई सडको से आये दिन लोग दुघर्टनाओ के शिकार हो रहे तथा लोगो को हररोज अधूरे कार्य से परेशानीयो का सामना करना पडता है। जैतारण के निम्बाज मार्ग पर मुख्य सडक मार्ग पर अधूरे कार्य के कारण आये दिन वाहन चालक दुघर्टना के शिकार हो रहे है तो ऐसी स्थिती जैतारण शहर के अन्य भागो में भी हो रही है। पालिका प्रशासन को बार बार इस बारे में अवगत करवाये जाने के बावजूद पालिका प्रशासन के द्वारा ध्यान नही दिये जाने से आज लोगो का गुस्सा पालिका प्रशासन पर आखिरकार फूट ही गया। उन्होने वार्ड संख्या 17 में अधूरे पडे कार्यो को पूरा करवाने की मांग को लेकर रोड पर जाम लगाकर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया।
9413063300 & 8949680968


Post a Comment