समाज का सकारात्मक सहयोग यू ही मिलता रहे---
राजस्थान तेली तिरेपन गौत्र आम चौरासी संस्थान के जरे सदारत में आगामी 13 मई को चण्डावल समाज भवन के पास आयोजित होने वाले समाज के सातवे सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जिस प्रकार समाज के प्रमुख लोगो को सकारात्मक सहयोग मिल रहा है, ऐसा सहयोग विवाह के सफल आयोजन की आहट अभी से ही सुनाई देने लगी है। हालांकि इसमें कोई दो राय नही की हो सकता है मेरे जैसे आलोचनावादी लोगो को विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के प्रत्येक गांव से जो सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है वो भले ही हजम नही हो रही होगी,मगर सामाजिक उत्थान के लिए इसबार विवाह आयोजन को लेकर जो माहौल बना है उसे देखकर मेरे जैसे आलोचनावादीयो को कोई अन्य लोगो का सहयोग नही मिलने के कारण उनकी आवाज अब नंगार खाने में तूती के समान हो रही है। चुकि एक पत्रकार होने के नाते मेरी विचारधारा पत्रकारिता में हमेशा ही आलोचनात्मक ही होती है,इसलिए मे इसकी मिशाल भी आज मेरे पर ही लिख रहा है। हालाकि समाज के कुछ लोग जिनका मे नाम उल्लेखित नही करूगा वो इस आयोजन में कुछ अडगा डालने अथवा कुछ बिच्छू छोड रहे है,लेकिन वे इसमें कभी कामयाब नही हो पाएगें,क्योकि समाज का प्रत्येक पंच-प्रमुख अपने समाज के इस विवाह सम्मेलन को अब सफल बनाने के लिए आगे आकर सहयोग कर रहा है जो समाज के लिए गौरव की बात है। जैसा की आपने इससे पहले का मेरा आलेख पढा होगा उसमें मैने स्पष्ट लिखा था कि यह आयोजन किसी व्यक्ति विशेष अथवा क्षेत्र विशेष का नही है यह आयोजन आम चौरासी समाज का है अतः इसके सफल आयोजन के लिए सभी पंच-प्रमुखो को आपसी मतभेद भुलाकर इसे सफल बनाने का संकल्प लेना चाहिए। समय की नजाकत को देखते हुए हमारे समाज में इसके आयोजन की महत्ती आवश्यकता थी और मुझे यह लिखते हुए खुशी हो रही है कि यह आयोजन आपसी सहयोग से उनूठी मिशाल कायम करेगा। एक बार फिर समाज का बेटा होने के नाते में बिना किसी का नाम लिये मेरे जैसे आलोचनावादी लोगो से आग्रह कर रहा हूं की वे इसके आयोजन में आगे आकर सहयोग करे। आयोजन समिति के द्वारा यधपि इसके सफल आयोजन के लिए सामुहिक विवाह सम्मेलन नामक एक कमेठी का भी गठन किया है। जैसा की मुझे मालूम है कि कमेटी के मुख्याओ ने प्रत्येक गांव एवं ढाणी तथा शहर से प्रत्येक गौत्र के व्यक्तियां को इसमें शामिल किया गया है तदापि मानवीय भूल के कारण किसी पंच साहेबान का इस कमेटी में नाम आने से रह गया हो तो वे इसका एतराज न करे। हमे नाम बल्कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलजुलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए।
फकत सलाम
9413063300


Post a Comment