Header Ads

तो नेताश्री ने उडा ही दी नेताओ की नींद...!



(जैतारण- आई.बी.खांन)--
 सूबे में विधानसभा के चुनावो की आहट के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पिछले दिनो पाली जिले से एक मात्र मनोनीत किये गये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य गोपालसिंह शेखावत के शुक्रवार को सदस्य बनने के बाद पहली बार जैतारण विधानसभा क्षेत्र आगमन पर नेताश्री का जिस अंदाज में पार्टीजनो ने जगह जगह स्वागत एवं सत्कार किया उसे देखकर यह कयास लगाया जा सकता की आगामी विधानसभा के चुनावो में नेताश्री जैतारण से बेतोर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने की तैयारी में अभी से जुट गये है।अलबता उनकी ऐसी मंशा नही होती तो वे चुनावी अभियान के रथ पर सवार होकर जैतारण की सियायत को गर्म करने नही आते। हालांकि नेताश्री वर्ष 1985 से यू तो जैतारण विधानसभा क्षेत्र से लगातार कांग्रेस से टिकट की मांग करते आ रहे है मगर इसबार उनकी जैतारण इलाके में लगातार सक्रियता इस बात का संकेत दे रही है कि शायद नेताश्री को किसी बडे नेता ने चुनावी मैदान में तैयारी करने का वादे के साथ संकेत दे दिये है,तब ही तो नेताश्री इस क्षेत्र में लगातार अपनी सक्रियता दिखाकर यहां अपनी जाजम बिछा रहे है। हालांकी उनके कुछ विरोधी उनके बाहरी होने का कुप्रचार भी कर रहे है लेकिन ऐसा प्रचार करने वाले नेताओ को कांग्रेस आलाकमान द्वारा पाली जिले से एक मात्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाना राजनैतिक नजरिये से बडा महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण इसलिए है कि पाली जिले में कांग्रेस में नेताओ की यू भी कोई कमी नही है। और शुक्रवार को नेताश्री ने चुनावी रथ पर सवार होकर उनका बाहरी होने का विरोध करने वालो को यह आभास जरूर करा दिया की कांग्रेस आलाकमान की नजरो में तो वे योग्य एवं वरिष्ठत नेता है। चलते चलते एक अनाडीकलमकार होने के नाते अपन यही कहेगें कि चुनावी मौसम में नेताश्री का यू चुनावी रथ पर सवार होकर निकलना कांग्रेसी नेताओ की नींद में खलल डालने लगा है,खासकर उन नेताओ को जो जैतारण से टिकट की उम्मीद लगाकर हररोज जनता के बीच यह कहते नही थकते की इसबार टिकट हमारी झोली में होगा। ऐसे नेताओ को मेरी सलाह है कि वे कांग्रेस आलाकमान द्वारा उनको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाकर यह संदेश तो दे ही दिया है कि जैतारण से नेताश्री भी प्रत्याशी हो सकते है। हालांकि नेताश्री शुरू से ही यह कहते आए है कि पार्टी टिकट देगी तो वे चुनाव जरूर लडेगें और टिकट न भी देगी तो भी अपनी निष्टा कांग्रेस के प्रति हमेशा की तरह कायम रखेगें,वैसे भी बात निष्टा की चल ही गई है तो उनकी निष्टा का फल कांग्रेस ने उन्हे राजसमंद जैसी लोकसभा का टिकट देकर दो बार दे चुकी हैं....9413063300

कोई टिप्पणी नहीं