उद्घाटनो को लेकर यह कैसी सियासत....!
-आईबीखान की कलम से
जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे अबतलक हुए चुनिदा विकास कार्यो का उद्रघाटन व शिलान्यास समारोह को लेकर एकबार फिर इस गर्मी मे सियासी पारा चढने लगा है।यह इतफाक ही है की जैतारण शहरी निकाय मे कांग्रेस की हुकूमत है तो इसी क्षेत्र के माननीय विधायक सूबे की भाजपा सरकार मे काबिना मंत्री है,सत्तापक्ष एवं विपक्ष के इस अनोखे दावपेंच के बीच पालिका मुख्याजी के विरोध के बावजूद कल सोमवार को माननीय मंत्री के कर कमलों व्दारा शहरी निकाय क्षेत्र मे अबतलक हुए विकास कार्यों का न केवल उदघाटन करेंगे, बल्कि शिलान्यास भी करेगे। जैसा की शहरी निकाय के हुक्मरान हरिशचंद्र गहलोत ने बताया की निकाय क्षेत्र के वार्ड नं.तीन मे हुए विभिन्न विकास कार्य एवं डॉ.अम्बेडकर कॉलानी मे श्मशान की चारदीवारी एवं आश्रय स्थल का शिलान्यास एवं अन्य कार्यो का उदघाटन सोमवार को स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री सुरेन्द्र गोयल के मुख्य आतिथ्य मे व पालिकाध्यक्ष मंजू भाटी की अध्यक्षता मे प्रात:११ बजे समारोह का आयोजन रामबेरा धाम पर किया जायेगा। लेकिन समारोह के आयोजन को लेकर सियासती घमासान तेज हो गया है। इधर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी गहलोत ने राज्य सरकार के परिपत्र का हवाला देते हुए विभिन्न विकास कार्यो का उदघाटन एवं शिलान्यास स्थानीय विधायक से करवाने का अध्यक्ष सहित सभी पार्षदो को समारोह मे शामिल होने के लिये निमंत्रण पत्र जारी कर दिये है। इधर पालिका अध्यक्ष मंजू भाटी ने इस समारोह को निरस्त करवाने के लिये पालिका के अधिशाषी अधिकारी को पत्र लिखकर समारोह को निरस्त करने के निर्देश दिये है। पालिकाध्यक्ष मंजू भाटी ने लिखे पत्र मे बताया कि वार्ड नं.तीन उनका निर्वाचन क्षेत्र है,इसी वार्ड से वह पार्षद चुनकर अध्यक्ष बनी है। इस वार्ड मे उनकी सहमती के बिना उदघाटन समारोह से असहमती जताते हुए कार्यक्रम निरस्त करने का पत्र लिख दिया है।
#################
मेरे वार्ड मे मेरी सहमती के बिना कार्यक्रम निरस्त हो
-- वार्ड नं.तीन मेरा निर्वाचन क्षेत्र है,इसी वार्ड ने मै पार्षद चुनी जाने के बाद नगरपालिका की अध्यक्ष बनी हू,अभी इन दिनो वैवाहिक कार्यक्रम अधिक होने के कारण मैने पालिका के अधिशाषी अधिकारी को पत्र लिखकर सोमवार को होने वाले उदघाटन समारोह को निरस्त करने की मांग की है। *मंजू भाटी अध्यक्ष* नगरपालिका जैतारण
##################
अबतलक हर कार्यक्रम से दूरी...
सुनने मे आया की पालिका मुख्याजी ने इस कार्यक्रम को लेकर कुछेक जनप्रतिनिधियों को बकायदा एक खत भी लिखा है...बताते चले की जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र मे जब भी माननीय मंत्रीजी का कोई उदघाटन अथवा शिलान्यास इत्यादि का कार्यक्रम होता है तो मुख्याजी अमूमन उस कार्यक्रम मे गैर हाजिर ही होते है,मात्र सिवरेज के शिलान्यास समारोह मे एकबार मुख्याजी ने माननीय मंत्रीजी के साथ कार्यक्रम साझा जरूर किया था, अलबत्ता अबतलक ऐसे कार्यक्रमों का उन्होंने यू ही विरोध ही किया है
##################
यह सरकार की नीति के अनुरूप समारोह
-- पालिका क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यो का उदघाटन स्थानीय विधायक महोदय से करवाने का राज्य सरकार ने परिपत्र जारी किया है। इनकी पालना करना मेरा दायित्व है। मैने सोमवार को होने वाले उदघाटन समारोह मे शामिल होने के लिये पालिकाध्यक्ष सहित सभी पार्षदगणो को लिखित निमंत्रण भिजवा दिया है। यह शहरवासीयो के लिये जनहित से जुड़ा कार्यक्रम है। इसमे शहर के जनप्रतिनिधियो सहित शहरवासी भी उपस्थित हो सकते है। *हरिशचंद्र गहलोत अधिशाषी* अधिकारी नगरपालिका जैतारण
Post a Comment