विकास के कार्यो नही हो राजनीतिः गोयल, पालिकाध्यक्षा के विरोध के बावजूद हुए उदघाटन एवं शिलान्यास...!

जैतारण नगरपालिका की अध्यक्षा मंजूभाटी के द्वारा अपने वार्ड सहित जैतारण नगरपालिका के विभिन्न स्थानो पर जैतारण नगरपालिका के द्वारा सोमवार को विभिन्न कार्यो का उदघाटन एवं शिलान्यास करवाने के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमो को निरस्त करवाने के लिए पालिका अधिषाषी अधिकारी के समक्ष लिखित में विरोध प्रकट करने के बावजूद सोमवार को जैतारण नगरपालिका प्रशासन ने राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल के कर कमलो द्वारा न केवल पालिकाध्यक्षा के स्वयं के वार्ड में उदघाटन करवाये बल्कि कई जगहो पर पालिकाध्यक्षा की गैर उपस्थिती में शिलान्यास तक करवा दिये गये।
इस अवसर पर विभिन्न जगहो पर आयोजित कार्यक्रमो को सम्बोधित करते मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि विकास के कार्यो में किसी प्रकार की राजनीति नही करनी चाहिये। उन्होने कहा कि राजनीति का प्रभाव केवल चुनावो तक ही किया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि स्वयं उन्होने अपने राजनैतिक जीवन में कभी भी विकास के कार्यो में न तो कभी राजनीति की और न ही कभी राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियो का सहयोग किया। उन्होने विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र में विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नही रखी। उन्होने उपस्थित लोगो के समक्ष यह घोषणा करते हुए कहा की जैतारण शहर के विभिन्न भागो में पेयजल की माकूल व्यवस्था करने के लिए पाईप लाईने बिछाई जायेगी,इसके लिए लगभग पांच करोड की राशि खर्च होगी। इससे पहले मंत्री ने जैतारण नगरपालिका के विभिन्न क्षेत्रो में राज्य सरकार एवं नगरपालिका के द्वारा करवाये गये कार्यो का उदघाटन किये तथा प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास भी किये। इस अवसर पर जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीषचन्द्र गहलोत,नगरपालिका के नेताप्रतिपक्ष सुनील राठौड,पूर्व प्रधान मलाराम सीरवी,पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल रूणेचा,पार्षद नेनाराम रूणेचा,विजेन्द्र जांगीड,नाथूराम तंवर सहित भाजपा के विभिन्न जनप्रतिनिधियो एवं पालिका के कर्मचारियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
पालिकाध्यक्षा का कहना
वार्ड नं.तीन मेरा निर्वाचन क्षेत्र है,इसी वार्ड में मै पार्षद चुने जाने के बाद नगरपालिका की अध्यक्षा हू,लेकिन आज माननीय मंत्री ने मेरे लिखित विरोध के बावजूद मेरे क्षेत्र में न केवल उदघाटन किये बल्कि षिलान्यास भी कर आये है।
मंजू भाटी,पालिकाध्यक्षा जैतारण
9413063300
Post a Comment