गर्मी के आगाज के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संकट गहराया... जलदाय विभाग नही दे रहा है ध्यान...

जैतारण तहसील क्षेत्र में गर्मी के आगाज के साथ ही पेयजल की विकराल समस्या उत्पन्न होने लगी है। जैतारण कस्बे में यधपि पेयजल व्यवस्था के लिए वर्तमान में जवाई जलपरियोजना की जल आपूर्ति की जा रही है मगर ग्रामीण क्षेत्रो में इस योजना का पानी एक साल के भीतर पहुचाने का दावा किये जाने के बावजूद न तो जवाई बांध का वहां पानी पहुंचा अलबता जवाई जल परियोजना की आड में जलदाय विभाग पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही कर पा रहा है,पेयजल समस्या का आलम यह है कि कई गांवो में लोगो को इस गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड रहा है तो कई गांवो में लोग अपने एवं अपने पषुओ को पिलाने के लिए पानी के टेकर खरीदकर पानी लाना पड रहा है।
जैतारण उपखंड क्षेत्र के कुडकी,,आनन्दपुर कालू,सांगावास,झुझण्डा,निम्बाज की ढाणियो,खेडारामगढ सहित दर्जनो गांवो में पेयजल की विकराल समस्या उत्पन्न हो रखी है जहां ग्रामीणो को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है। गत वर्ष जैतारण षहर में जवाई जल परियोजना का विधिवत षुभारंभ किया गया उस समय जैतारण के विधायक एवं राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने यह दावा किया था कि जैतारण क्षेत्र के विभिन्न गांवो में आगामी गर्मी के मौसम तक जवाई बांध का मीठा पानी पहुंचा दिया जायेगा,मगर एक साल गुजर जाने के बावजूद भी कुछ गांवो को छोडकर षेष गांवो में यह पानी नही पहुंच पाया है। हालात यह है कि जवाई जल परियोजना की स्वीकृति के बाद जलदाय विभाग भी पानी पहुंचाने की फैर में वर्तमान में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही कर पा रहा है। आनन्दपुर कालू की ढाणियो में पानी की समस्या को लेकर पिछले दिनो ग्रामीणो ने आमरण अनषन भी किया था,बावजूद समस्या का अभी तक कोई समाधान नही निकल पाया है। गर्मी के कारण गांवाई एवं जलदाय विभाग के सरकारी कुओ का जलस्तर में भी लगातार गिरावट आ रही है।ग्रामीण इन कुओ का जलस्तर उठाने के लिए उनकी खुदवाई भी करवाने लगे है। कुडकी गांव में इस बाबत ग्रामीणो ने लगातार गिरते जलस्तर को लेकर इसकी खुदवाई का कार्य अपने स्तर पर चालू किया है। कुडकी के ग्रामीणो ने बताया कि जलदाय विभाग के द्वारा ग्राम में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान के कोई ठोस प्रयास नही किये जा रहे है। इस संबध में दी पाली सेन्टल काॅपरेटिव बैक के चैयरमेन पुष्पेन्द्रसिंह कुडकी ने राज्य सरकार एवं जिला प्रषासन को ज्ञापन प्रेषित कर जैतारण क्षेत्र के पेयजल समस्याग्रस्त गांवो में पेयजल की माकूल व्यवस्था करवाने की मांग की है। 9413063300
Post a Comment