जब भैरुसिंह शेखावत ने मेरे लिए अपने सुरक्षाकर्मियों को टोका...!
जैतारण(आईबीखांन)।
बात उन दिनो की है जब राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप मे भैरूसिंह शेखावत विधानसभा के चुनाव प्रचार के सिलसिले मे वर्ष 1998 मे बर मे हीरासिंहजी चौहान के चुनाव प्रचार मे आये,चुनावी सभा खत्म होते ही वे बर डाक बंगले पहुंचे।मेरी इच्छा थी कि मे भैरूसिंहजी का साक्षात्कार लू,मगर तगड़े सुरक्षा इंतजामो के चलते सुरक्षाकर्मीयो ने मेरी दुबली पतली हालत देखकर उनसे मिलने से रोक दिया,लेकिन शेखावतजी को जब यह पता चला की कोई पत्रकार मुझसे मिलने को लालायत है,उन्होने अपने सुरक्षाकर्मी को यह कहते टोक दिया की आप केवल शहरी पत्रकारो को ही पत्रकार समझते हो...गांवो मे भी पत्रकार होते है,उन्हे आने दो...मे शेखावतजी के यह शब्द सुनकर बेहद खुश हुआ।मैने शेखावतजी को अपना परिचय दिया,शेखावतजी ने कहा क्या सवाल है आपका...मैने एक ही सवाल किया...क्या आपको यकिन है की आप फिर से सत्ता मे आएगे...? शेखावतजी ने मेरे सवाल का उतर तो नही दिया,लेकिन यह कहते हुए मेरा हौसला बढाया की बेटा दिखने मे तो तुम पत्रकार नही लगते हो लेकिन एक पत्रकार के गुण तेरे मे जरूर है...!उस जमाने मे न तो facebook था न ही watsapp...मैने फिर भी उनका कवरेज किया,उसके बाद मे उपराष्ट्रपति के रूप मे जैतारण आये तब उनसे पुन:एकबार मिलने एवं उनका शानदार कवरेज करने का मौका मिला...।आज जब पूर्व उपराष्ट्रपति शेर ऐ हिंदुस्तान भैरु सिंह जी शेखावत की आठवीं पुण्यतिथि है तो मुझे उस दिन की याद आ गई... ऐसे महान पुरूष को शत शत नमन...9413063300
Post a Comment