Header Ads

गर्मी का सितम जारी,झुलस रहा है मारवाड़-गोडवाड़


गर्मी का कहर जारी
जैतारण(आई.बी.खांन)।
मारवाड़ एवं गोड़वाड सहित समूचे पश्चिमी राजस्थान मे इन दिनो प्रचण्ड गर्मी एवं लू के थपेड़ो ने आमजन का हाल बेहाल करके रख दिया है।गर्म हवाओं के थपेड़ो एवं भटटी की मानिद तपने वाली सड़को पर अब दिन मे न तो चला जा सकता है और न ही लोग अपने घरो से बाहर निकल पा रहे है।जैतारण इलाके मे गर्मी एवं लू का आलम यह है कि लोगो को माह जून जैसा अहसास हो रहा है। शुक्रवार को जैतारण मे आग उगल रहे सूर्य के कारण शहर की सड़को पर विरानी देखी गई तो यहां से गुजरने वाले प्रमुख राज मार्गो पर सन्नाटा पसरा रहा।इस गर्मी मे जहां आमजन परेशान है तो जीव जंतुओ का भी हाल बेहाल हो रखा है।ठण्डी छाव की शरण के लिए जीव जंतु इन दिनो सुरक्षित स्थान तलाश रहे है।इधर मौसमी पण्डितो का कहना है कि आने वाले दिनो में भी धरती इसी तरह धधकती रहेगी।हालांकि पिछले दो दिनो से रात्रि के समय अचानक आने वाले अंधड़ के कारण रात्रि का तापमान मे मामूली गिरावट आई है,लेकिन शुक्रवार  को तो सूर्योदय के साथ ही जैतारण शहर सहित ग्रामीण अंचलो मे भगवान भास्कर आग उगलने लगे।इधर गर्मी के मौसम मे बार बार बिजली के गुल होने से लोगो को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।गर्मी के कारण ग्रामीण अंचलो मे पानी की मांग बढने लगी है।समूचा मारवाड़ इन दिनो गर्मी एवं लू की चपेट आये हुए है...9413063300(फोटो साभार)

कोई टिप्पणी नहीं