तो सत्तापक्ष के सदस्य करेंगे बैठक का बहिष्कार...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहरी निकाय की पालिका के मुख्याजी की गैर सदारत मे आयोजित होने वाली जैतारण शहरी निकाय की साधारण सभा की बैठक को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से बैठक के आयोजन को लेकर चल रही सियासत को देखते हुए सत्तापक्ष ने संभवतः अब इस बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।भरोसेमंद सूत्रों की माने तो कल तक मुख्याजी का पूरजोर विरोध कर बैठक आयोजित करवाने की मांग करने वाले सत्तापक्ष के सदस्यों की गुरुवार रात्रि को एक कदावर नेता के यहां मुख्याजी की मौजूदगी मे बैठक का गोपनीय आयोजन हुआ जिसमें पहले तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों मे काम नहीं होने तथा मुख्याजी के पालिका मे नहीं बैठने इत्यादि मामलों को लेकर उन सदस्यों ने अपनी भडास निकाली, लेकिन कदावर नेताजी ने उन सभी आक्रोशित सदस्यों को राजी करते हुए उन्हें यकीन दिलाया की भविष्य मे ऐसा नहीं होगा...!बहरहाल इस बैठक मे नेताजी की बात पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने मायूस मन से उक्त बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।इस खबरची के पास जो खबर मिली है उसमें पता चला इस बैठक मे एक सदस्य गैर हाजिर रहे, यह दिगर बात है की गैर हाजिर रहने वाले माननीय सदस्य की इस बैठक पर अपनी रजामंदी है या नहीं, यह बात आज दोपहर को आयोजित होने वाली बैठक मे उनकी उपस्थिति से पता चल पाएगा।उल्लेखनीय है की नगरपालिका की साधारण सभा की इस बैठक का कौरम पूरा करने के लिए मौजूदा बोर्ड के कुल सदस्यों की संख्या मे मात्र सात सदस्यों की ही आवश्यकता है,जबकि विपक्षी सदस्यों की संख्या छ:ही है,ऐसे यह देखना होगा लाजमी होगा की इस बैठक का सफल आयोजन होता है या नहीं इसका पता तो बैठक मे ही चलेगा, जैसा की अनाडीकलमकार के मुखबिर ने सत्तापक्ष के सदस्यों की आयोजित बैठक की जो मुखबिरी दी उसके लिहाज से यह अनुमान लगाया जा सकता है की पालिका के उप मुख्याजी भी बैठक से गैर हाजिर रह सकते है।देखने वाली बात यह भी है की यदि दोनों ही इस बैठक मे गैर हाजिर रहते है तो फिर बैठक की सदारत कौन करेगा, इस अनाडीकलमकार को इस बात का गर्व है की चलो मेरे एक दो ब्लॉग लिखने के बाद शहरी निकाय मे सियासी हलचल तो बढी है,और तो और उन सदस्यों की भी मान मनुहार हुई है और कुछ सदस्यों को बैठक का बहिष्कार करवाने के बहाने उनको सेर-सपाटे पर फिलहाल घुमाने के लिए भी भेज दिये है। बता दे की कुछ दिन पहले आक्रोशित तेवरों मे कई माननीय यह कहते थे की हमारी तो कोई सुनता भी नहीं, लेकिन चलते चलते खुश होने वाले उन सदस्यों को मे अपने अनुभव के आधार पर यह बताना चाहूंगा की भविष्य भी ऐसी नौबत और आएगी...! इधर मुखबिरो की माने तो एक दो विपक्षी सदस्य भी इस बैठक से गैर हाजिर रह सकते है...!खैर एकता कायम रहे और शहर का सर्वांगीण विकास हो यह अपनी और शहरवासियों की इच्छा है...9413063300
Post a Comment