आईबीखांन, जैतारण की कलम से

सूबे की सबसे बडी पंचायत के चुनावों का ऐलान होने के साथ ही जैतारण मे अब चुनावी रणभेरी बजने लगी है।सूबे की सियासत मे अपनी अमिट पहचान रखने वाली जैतारण विधानसभा (116) के लिए हालांकि अभी तक न तो कांग्रेस और न ही भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की है।ऐसी स्थिति मे दोनों ही दलों मे टिकट प्राप्ति के लिए कुछ पुराने चेहरों के साथ नये चेहरे भी धीरे धीरे सामने आकर जैतारण के चुनावी रण मे अपना भाग्य अजमाने की मशक्कत करने लगे है।जैतारण भाजपा की सियासत मे इन चुनावों को लेकर इन दिनों खासा उबाल आया हुआ है।बता दे की अब तक के तमाम सर्वे मे भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार सुरेन्द्र गोयल है,लेकिन भाजपा की सियासत मे एक तबका मौजूदा विधायक गोयल का प्रखर विरोध करते हुए पार्टी आलाकमान से उनका टिकट कटवाने के लिए पिछले लंबे समय से लामबंद है और गोयल को इसबार किनारा लगाने के लिए उपर से नीचे तक न केवल जोर लगा रहे है बल्कि उनके खिलाफ श्रृंखलाबद रूप से अभियान भी छेड रखा है।यह अलग बात हैं कि अभी तक पार्टी ने अपने प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की है,लेकिन गोयल विरोधी लोग लगातार उनका टिकट कटवाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है।हालांकि इस अनाडीकलमकार को यह नहीं लगता की जैतारण मे आलाकमान गोयल का टिकट काटकर अपनी जीताउ सीट के लिए चेहरा बदलने की कोई भूल करेगी...!वैसे मैने जैतारण मे अबतलक पांच विधानसभाओं का चुनावी कवरेज किया है,जहां हरबार गोयल का चुनाव से पहले ऐसे विरोध होते देखे है,लेकिन भाजपा तबके मे इसबार मौजूदा विधायक का टिकट के लिए जो विरोध हो रहा है,उसे देखकर यह कयास लगाया जा सकता है की गोयल को टिकट मिलने के बाद भी चुनावों तक यह विरोध अनवरत जारी रहेगा ऐसा मेरा मानना है।हालांकि इस संबंध मे मौजूदा भाजपा के विधायक एवं सूबे के काबिना मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल से मेरी बात नहीं हुई लेकिन वे इस विरोध की बगैर परवाह किये फिलहाल अपने चुनावी आगामी चुनाव की तैयारियों मे जुटे हुए है।बताते चले मौजूदा विधायक गोयल के टिकट का विरोध भाजपा के कद्दावर नेता एवं दी पाली सेन्ट्रल काँपरेटिव बैंक के चैयरमैन पुष्पेंद्रसिंह कुडकी कर रहे है।श्री कुडकी ने तो पिछले दिनों जैतारण मे इसके लिए बकायदा अपना उम्दा शक्ति प्रर्दशन तक कर दिखाया और यही नहीं उस शक्ति प्रदर्शन मे उन्होंने जो संकल्प लिया वो चौकन्ना करने वाला था जिसे फिलहाल मे सार्वजनिक नहीं कर सकता।मौजूदा विधायक गोयल के टिकट का विरोध न केवल कुडकी बल्कि युवाओं मे लोकप्रिय युवा नेता अविनाश गहलोत तक भी अब खुलकर लोकत्रांतिक रूप से करने लगे है।यहां यह उल्लेखनीय हैं की श्री गहलोत अपना राजनीति गुरु भी गोयल को ही मानते है,गहलोत का तर्क है की जैतारण इलाके मे मंत्री पद पर रहते श्री गोयल ने पार्टी से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं की न केवल उपेक्षा की बल्कि किसी भी नेता को कभी आगे नहीं आने दिया।बकौल गहलोत कहते है की अब पार्टी को नये चेहरे को मौका देना चाहिए...ऐसे बहुतेरे भाजपा के स्थानीय नेता है जो इसबार जैतारण भाजपा मे चेहरा बदलने की मांग कर रहे है।यह अलग बात है की पार्टी आलाकमान गोयल के विरोध का किस रूप मे आकलन करती है,यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इस अनाडीकलमकार का मानना हैं की अबतलक के विरोध के बावजूद गोयल के टिकट के लिए कोई खतरा नहीं है।यह दिगर बात है की विरोधियों का यह विरोध आखिर कितना रंग लाएगा यह तो समय ही बताएगा... लेकिन भाजपा का एक तबका ने तो विरोध का पूरा संकल्प ले रखा है।चलते चलते दो लाइने लिखकर अपनी कलम को यही रोक रहा हूं...जरा मुलायजा फरमाए।
*मुठ्ठियां तो तानकर मै आ गया मैदान में,या खुदा अब हौसला भी आसमानी दे मुझे।*
9413063300
Post a Comment