Header Ads

राहुल खुद मानते हैं, कांग्रेस राज में पब्लिक की सुनवाई नहीं - वसुन्धरा राजे


रणकपुर में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी का दूसरा दिन राहुल खुद मानते हैं, कांग्रेस राज में पब्लिक की सुनवाई नहीं - वसुन्धरा राजे जैतारण, 15 अक्टूबर-आईबीखांन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहलोत सरकार को नाकारा बताते हुए कहा है कि पिछली सरकार और उसके मंत्रियों ने पब्लिक की नहीं सुनी, लेकिन इस बार हमें मौका दो अब ऐसा नहीं होगा। श्रीमती राजे ने कहा कि जिस कांग्रेस ने 50 साल तक लोगों की सुनवाई नहीं की, क्या गारंटी है वो अब लोगों की सुन लेगी। हां ये गारंटी जरूर है कि कांग्रेस को जनता मौका नहीं देगी। श्रीमती राजे सोमवार को पाली जिले के रणकपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कार्यक्रम के दूसरे दिन संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में जालौर, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के 35 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गई। वो बातों में स्मार्ट, हम काम में स्मार्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही है जो लोगों की सुनवाई कर उनका दुख-दर्द हरती है। प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनकी राय से बजट बनाती है और उनकी मांग के आधार पर ही विकास के काम करवाती है। इतना ही नहीं चुनाव के टिकट भी जनता से राय लेकर ही देती है। लेकिन कांग्रेस तो सिर्फ बातें और झूठे वादे करने में स्मार्ट है, काम में नहीं। उन्होंने 50 साल का शासन बातों में ही निकाल दिया। अब जनता समझ चुकी है, उसे बातें नहीं, काम चाहिए। कांग्रेस ने जातियों में बांटा सीएम का पद श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस में सीएम पद की लड़ाई चल रही है। कोई कहता है इस जाति का सीएम होना चाहिए, कोई कहता है उस जाति का सीएम होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जैसे गरिमामय पद को भी जातियों में बांट दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शक्ल, जात और अपनी पंसद के आधार पर नहीं, बल्कि टिकट उसे देगी जिसे जनता और कार्यकर्ता चाहेंगे। जिसकी जनता में इमेज अच्छी होगी और जो जीतेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट 200 लोगों को ही मिलेंगे लेकिन जो भी कमल का फूल लेकर आए, वोट उसे ही देना है। कांग्रेस कहती है हमारी योजनाएं अच्छी, तो फिर हमारी सरकार भी अच्छी श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले तो कहते थे भामाशाह योजना को बंद कर देंगे। लेकिन अब कहते है भाजपा सरकार की सभी अच्छी योजनाओं को लागू रखेंगे। इसका तो सीधा सा मतलब यही है कि हमारी योजनाएं अच्छी है और हमारा काम अच्छा है। जब सबकुछ अच्छा है तो फिर हमारी सरकार भी अच्छी है। ऐसे में जनता कांग्रेस को वोट देने की भूल क्यों करेगी? 35 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने दिए गोपनीय सुझाव रायशुमारी कार्यक्रम में दूसरे दिन आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 35 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से एक सील बंद बॉक्स में सुझाव लिए गए। सोजत, मारवाड़ जंक्शन, पाली, जैतारण, बाली, जालौर, सुमेरपुर, आहोर, सांचौर, रानीवाड़ा, भीनमाल, रेवदर, सिरोही, पिण्डवाड़ा, भीम, कुम्भलगढ़, नाथद्वारा, राजसमंद, बेंगू, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़, कपासन, निम्बाहेड़ा, फलौदी, शेरगढ़, लोहावट, जैसलमेर, पोकरण, चौहटन, बायतु, गुढ़ामलानी, पचपदरा, शिव, सिवाना एवं बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने चुनावों से सम्बन्धित अपने महत्वपूर्ण एवं गोपनीय सुझाव सील बंद बॉक्स में डाले। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री श्री वी. सतीश, संगठन महामंत्री श्री चन्द्रशेखर, गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद श्री ओम माथुर, केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चौधरी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सतीश पूनिया भी उपस्थित थे। अवधेशानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री श्रीमती राजे इससे पहले सुबह सूरज कुंड धाम, कुम्भलगढ़ के स्वामी अवधेशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के दर्शन करने पाली जिले के सादड़ी गांव पहुंची। अवधेशानंद जी महाराज ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया। श्रीमती राजे ने वहां हो रहे यज्ञ के भी दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। ---

कोई टिप्पणी नहीं