Header Ads

जलदाय विभाग द्वारा खोदे गडडे हादसे का बन रहे है सबब


जलदाय विभाग द्वारा खोदे गडडे हादसे का बन रहे है सबब जैतारण, आईबी खांन जैतारण शहर में जलदाय विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर क्षतिग्रस्त पाईप लाईनो की मरम्मत करने के लिए खोदी गई सडको पर पडे बडे बडे गडडो को पुनः समय पर नही पाटने के कारण इन खडडो के कारण शहर में आये दिन लोग गिरकर दुघर्टना के शिकार हो रहे है। जलदाय विभाग के अधिकारीयो को इस बाबत लोगो के द्वारा शिकायते किये जाने के बावजूद जलदाय विभाग कुंभकरणी नीद सौ रहा है। शनिवार को जलदाय विभाग के द्वारा एक माह पहले आगेवा गौशाला से फौजी चैराहा मुख्य सडक मार्ग पर अपनी क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्म्त के लिए खोदे गये खडे में एक बाईक सवार गिर गया जहां उसकी बाईक क्षतिग्रस्त हो गई तो बाईक चालक भी इस दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगो ने जैतारण के चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुटी दे दी गई। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर बने इस खडडे में आये दिन वाहन चालक गिर कर दुघर्टना के शिकार हो रहे है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस खडे को नगरपालिका के भरोसे छोड रखा है जिससे यहां आये दिन ऐसी घटना हो रही है। जगह जगह पडी है क्षतिग्रस्त लाईन जैतारण शहर में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण शहर के कई भागो में भूमिगत पाईप लाईने क्षतिग्रस्त होने के बावजूद इन लाईनो को लोगो की शिकायतो के बावजूद दुरस्त नही किये जाने के कारण लोगो में जलदाय विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। जैतारण शहर के झुझण्डा मार्ग,अन्नपूर्णा नगर मार्ग,हनुमान गली,तालकिया मार्ग,नयापुरा मार्ग,सिपायान बडा बास,बोम्बे के बास सहित शहर के विभिन्न भागो में कई जगहो पर भूमिगत लाईन जगह जगह क्षतिग्रस्त पडी है जिससे पानी का रिसाव होकर मुख्य सडक मार्गो पर फेल रहा है। इस संबध में बार बार शिकायते करने के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी इस दिशा में ध्यान नही दे रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं