Header Ads

आखिर सीवरेज ठेकेदारों की सजा निर्माण विभाग क्यो भुगते...!

जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र के बिलाड़ा मार्ग पर करोड़ों रूपयों की लागत से निर्माण विभाग व्दारा बनाए गये बिलाड़ा-जोधपुर मार्ग पर भव्य गौरवपथ अपनी शहरी निकाय के सीवरेज ठेकेदारों के उल्लेखनीय कार्यों की बदोलत भले ही पहली बरसात मे जमीदोज हो गया हो,लेकिन शहर निकाय अभी तक सीवरेज के ठेकेदारों के इस उल्लेखनीय कार्य के लिए निर्माण विभाग के गौरवपथ के हुए नुकसान पर सीवरेज वालों को इसके लिए धन्यवाद तक नहीं दिया है।सीवरेज के ठेकेदारों के गौरवशाली कार्यों के कारण बिगडे गौरवपथ के गौरव का क्या सीवरेज के ठेकेदार फिर गौरव लौटा पाएंगे या नहीं मगर निर्माण विभाग के लिए यह गौरवपथ इन दिनों बदनामी का कारण जरूर बनने लगा है।आमतौर पर अपने जैसे अनाडीकलमकार असल मे सीवरेज के ठेकेदारों उनके कार्यों की लापरवाही को नजरअंदाज कर इसका पूरा दोष निर्माण विभाग को दे रहे है,जबकि हकीकत तो यह है की शहरी निकाय के दिगर हुक्मरानों के रहमो करम से यहां सीवरेज वालों व्दारा चलाये जा रहे सीवरेज की लाईन बिछाने के कार्यों मे ठेकेदारों के इन कार्यो की पिछले दिनों हुई बरसात ने इनके कार्यो पोल खोलकर रख दी है,लेकिन शहरी निकाय न जाने क्यों इन सीवरेज वालों पर इतनी रहमदिली दिखा रहा है,यह बात अब तक अपन को समझ मे नहीं आ रही है।इधर निर्माण विभाग अपनी किरकिरी होते देख अपनी साख बचाने के लिए यहां सीवरेज के कारण जमीदोज हुए गौरवपथ का पुर्ननिर्माण की तैयारियों मे जुट गया है।सुना है की विभाग ने सीवरेज ठेकेदारों के उल्लेखनीय कार्यो के कारण शहर के गौरवपथ को हुए नुकसान को लेकर शहरी निकाय सहित दिगर अधिकारियों को पत्र भी लिखे मगर सीवरेज ठेकेदारों के रस्मों रिवाजो के दुनियावी दस्तूरो की रिवायत के आगे निकाय बेबस नजर आ रहा है।सीवरेज ठेकेदारों के गुनाहों की निर्माण विभाग को ऐसी सजा मिली की अब निर्माण विभाग आगामी दिनों मे अपनी और से फिर इस गौरवपथ का निर्माण करवाएगा, जबकि होना तो यह चाहिए था की इसका पुर्ननिर्माण सीवरेज वालों को ही करना चाहिए था,क्योंकि गलती तो आखिर सीवरेज वालों की थी,जिनके गौरवशाली कार्यों की बदौलत निर्माण विभाग का यह गौरलपथ जगह जगह से जमीदोज हो गया है।चलते चलते अपन तो यही कहेंगे की हजूर कुछ  तो निर्माण विभाग पर रहम करो,माना की आपके और सीवरेज वालों के बीच सीवरेज के उल्लेखनीय कार्यों के लिए भले कुछ खटा मीठा न भी हो रखा हो,मगर सीवरेज वालों की लापरवाही का जो खामियाजा और किरकिरी निर्माण विभाग की हो रही है या हुई है उसके लिए फौरी तौर से ही सही मगर सीवरेज वालों को थोड़ा धन्यवाद तो दे देते,यही नहीं सीवरेज के मामले मे ठेकेदार व्दारा अपने कार्यों मे बरती जा रही लापरवाही पर माननीय मंत्रीजी को भी इस पर ध्यान देकर शहर मे अब तक हो चुके सीवरेज के कार्यों की गुणवत्ता की जाच करवाने की पहल करनी चाहिए..9413063300

कोई टिप्पणी नहीं