news jaitaran जैतारण को जल्द मिले जवाई का मीठा पानी --गोयल
जैतारण :
आई.बी.खांन
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भूजल विभाग
मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि पेयजल आम
जनता से जुड़ा हुआ एवं महत्वपूर्ण विभाग है। अब जैतारण क्षेत्र को जवाई का मीठा
पानी उपलब्ध करवाने की योजना के तहत कार्य युद्ध स्तर पर तीव्रगति से किया जा रहा
है। यह बात उन्होने रविवार को ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत कांवलिया,कला,भुम्बलिया,कुडक़ी
व सेवरिया मे आयोजित विभिन्न निर्माण कार्यो के लोकार्पण समारोह मे मुख्य अतिथि पद
से सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होने कहां कि जब उनके पास पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास था,उस
समय भी ग्रामीण क्षेत्र मे विकास की कमी नही रखी। तथा उन्होने जैतारण क्षेत्र को
मीठे पानी की योजना को त्वरित गति से पूरा करने का भरोसा दिलाया। गोयल ने जनप्रतिनिधियो से आव्हान किया की वे
क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए किसी प्रकार की कोई राजीति न करे तथा ग्रामीणो की
जनभावनाओ के अनुसार काम करे। गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने तीन साल के
शासनकाल में प्रदेश के सर्वागिण विकास में कोई कमी नही रखी तथा मुख्यमंत्री ने
चुनावो से पूर्व जनता से जो वादे किये उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान समय
पर हो इसके लिए सरकार ने प्रत्येक गांवो में समस्या समाधान शिविर आयोजित करने के
साथ ही अधिकारीयो को रात्रि चौपाल लगाने के लिए पाबंद किया गया है। इस मौके पर
जैतारण प्रधान श्रीमती रसाल कंवर ने उनके कार्य मे किये गये विकास कार्यो की
सराहना की। उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा,विकास अधिकारी किशनसिह राठौड़, जिला
परिषद सदस्य मल्लाराम सीरवी,पुर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल रूणेचा सहित
पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अगुवाई का मंत्री गोयल का साफा एवं
माल्र्यापण कर स्वागत किया। तथा उन्होने ग्राम पंचायतो मे हुए विकास कार्यो के
शिलालेख का अनावरण किया।
9413063300
Post a Comment